स्थापना उददेश्य
महाविद्यालय की स्थापना का उददेश्य ग्रामीण क्षेत्र के बालक-बालिकाओं को उच्च शिक्षा की समुचित व्यवस्था करना ग्रामीण क्षेत्र के इस तिर्वा विकास खण्ड के बालक-बालिकाओं की शिक्षा दीक्षा हेतु अनेक इण्टर कालेज है किन्तु उच्च शिक्षा हेतु कोई भी महाविद्यालय नहीं है, जिसके कारण अधिकांश छात्र छात्रायें उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है। मुख्य रूप से बालिकायें तो शत प्रतिशत घर में बैठने के लिये विवश हो जाती है।
अतः बालक/ बालिकाओं की शैक्षिक कठिनाइयों के समाधान हेतु शिक्षा प्रेमियों के सहयोग से विकास खण्ड मुख्यालय में इस महाविद्यालय की स्थापना श्री कल्याण सिंह डिग्री कॉलेज के नाम से की गई है।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध इस महाविद्यालय की स्थापना की स्वाकृति उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त हो चुकी है, जिसमें निम्नांकित संकाय की शिक्षा प्रदान की जायेगी।
(अ) कला संकायः स्नातक स्तर पर कला संकाय के हिन्दी साहित्यिक, अंग्रेजी साहित्यिक, अंग्रेजी भाषा, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान विषयों में प्रवेश हो रहें हैं।
(ब) विज्ञान संकाय:- स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,गणित, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान में विषयों में सम्बद्धता प्राप्त है।
सुविधाएं
1. भवन महाविद्यालय के पास अपना निजी सुसज्जित विशाल भवन है। जो कोलाहल वातावरण से दूर पठन-पठान के लिये सर्वथा उपयुक्त है। पर्याप्त संख्या में व्याख्यान कक्ष,प्रयोगशालायें व पुस्तकालय एवं अन्य प्रसासनिक कक्ष, निर्धारित यू०जी ०सी० माप के है।
2. पुस्तकालय महाविद्यालय में स्वीकृति संकायों के विषयो हेतु विद्वान लेखको की पुस्तकें छात्र छात्राओं के ज्ञानार्जुन हेतु उपलब्ध है।
3. छात्रावास महाविद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा निर्धन व मेधावीछात्र/छात्राओं हेतु आवासीयसुविधा उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
4. साइकिल स्टैंड:- साइकिल लाने वाले विद्यार्थियों का नामांकन करना अनिवार्य है। जिसके लिये रू0 10/- मासिक शुल्क देय होगा।
5. छात्रवृत्ति समाज कल्याण विभाग एवं अन्य द्वारा स्वीकृत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़े वर्ग/ विकलांग व भूतपूर्व सैनिक आश्रित, स्वतंत्रता सैनानी आश्रित, सामान्य व अन्य छात्रवृत्तियाँ आय के आधार पर स्वीकृति की जाती है। छात्र छात्रायें समय से आवेदन पत्र पूर्ण कर कार्यालय में जमा करें। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एम.एच. आर. डी), भारत सरकार द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्र वृत्ति रु 10,000/- प्रतिवर्ष व रु 60,000/- प्रतिवर्ष निशुल्क फॉर्म सुविधा उपलब्ध है।
0 comments:
Post a Comment