प्रवेश सम्बन्धी नियम एवं प्रकिया


1. बी.एस-सी प्रथम वर्ष एवं बी. ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात् निश्चित प्रक्रिया के उपरान्त आरम्भ होगा।


2. छात्र छात्राओं को कक्षाओं में प्रवेश बिना भेदभाव एवं पूर्वाग्रह के उनकी शैक्षणिक योग्यता तथा लिखित परीक्षा के गुणांक से होगा।


3. 4. प्रवेश में शासन द्वारा पारित आरक्षण सम्बन्धी नियमों का अक्षरश: पालन किया जायेगा। बी.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्र छात्रायें कार्यालय में निर्धारित शुक्ल जमा कर प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र सभी संलग्नों सहित कार्यालय में अन्तिम तिथि तक जमा कर रसीद प्राप्त कर लें। अधूरे आवेदन पत्र स्वतः निरस्त समझे जायेंगे।


5. इन कक्षाओं में प्रवेश हेतु शैक्षिक योग्यता के प्रतिशत प्राप्तांक की मरिट के आधार पर प्रवेश सूची तैयार कर सूचना पट पर चस्पा कर दी जायेगी। सूची निर्गत तिथि से 3 दिन के अन्दर प्रवेश) लेना अनिवार्य है। अन्यथा प्रवेश रद्द समझा जायेगा और प्रवेश प्रतिक्षा सूची से कर लिये जायेंगे।


6. दूसरे महाविद्यालय से आये अभ्यर्थियों की उपरोक्त प्रमाण पत्रों के अतिरिक्त प्रोविजनल प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।

7. ड्रेस :- बालक /बालिकाओं को कॉलेज द्वारा निर्धारित ड्रेस में आना अनिवार्य होगा।






0 comments:

Post a Comment